प्रयागराज : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल के समर्थन में प्रचार करने प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव से अधिक सीट 2019 में लाएगी. देश में एक बार फिर मोदी की सरकार बनने जा रही है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-
- मोदी सरकार बनने से पहले देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी.
- 2014 में जब मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी तो पूरे पांच सालों में देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई.
- आज भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में छठे स्थान पर है.
- अगर 2019 में फिर से देश में कमल का फूल खिला तो देश की अर्थव्यवस्था विश्व में नंबर एक पर होगी.
स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ आयोजन मोदी और योगी सरकार में हुआ
- जब देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे तो उस समय कुंभ का आयोजन हुआ था. उसी समय भगदड़ मचने से लगभग 100 श्रद्धालुओं की जान गई थी.
- 2013 में जब यूपी में सपा सरकार थी, उस समय भी सुरक्षा न होने के करण रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 36 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी.
- इन सरकारों में सुरक्षा के नाम पर कोई काम नहीं किया गया.
- मोदी और योगी सरकार ने पूरे कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालुओं को स्नान करवाकर पूरे विश्व में इतिहास रच दिया.
- इस बार के कुंभ ने दिव्य, स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ के नाम से पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त किया.
किला में कैद अक्षयवट और सरस्वती कूप खोलने का काम भाजपा सरकार ने किया
- मोदी और योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए किला में कैद अक्षयवट वृक्ष और सरस्वती कूप को खोलने का काम किया है.
- कुंभ में आए पूरे देश के श्रद्धालुओं ने सरस्वती कूप और अक्षयवट वृक्ष के दर्शन किए.
- जनता और देश को सुरक्षित करने का काम मोदी सरकार ने किया है.