ETV Bharat / briefs

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:33 AM IST

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर फतेहपुर जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

world environment day.
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया पौधरोपण.

फतेहपुरः विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान डीएम ने पौधरोपण करते हुए "पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं आओ हम सब पेड़ लगाएं" का नारा दिया. वहीं एसपी ने पुलिस लाइन में वामा सारथी नर्सरी में भी पौधरोपण किया.

पर्यावरण को बनाए स्वच्छ
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पौधरोपण करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति लोगों को प्रकृति प्रदत्त सभी संसाधनों के साथ आध्यात्मिकता और आत्मीयता का पाठ पढ़ाती हैं. अतः सभी का परम कर्तव्य है कि इनके संवर्धन और संरक्षण में हर संभव योगदान दें.

इस मौके पर डीएम ने लोगों से विभिन्न प्रजातियों के औषधि, फलदार, छायादार वृक्षरोपित कर धरा को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया. डीएम ने कहा कि लगातार हो रहे पर्यावरणीय क्षरण को ध्यान में रखते हुए यह अति आवश्यक है कि सभी लोग आगामी पीढ़ियों के स्वास्थ्य और प्रकृति के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, जल संचयन, स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों. उन्होंने विशेष तौर पर युवा पीढ़ी से इसके लिए आगे आने की अपील की. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आमजन को भी जागरूक करने को कहा.

एसपी प्रशांत वर्मा ने पुलिस लाइन में पौधरोपण करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. इस मौके पर उन्होंने परिसर में वामा सारथी नर्सरी का शुभारंभ किया. साथ ही साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया.

फतेहपुरः विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान डीएम ने पौधरोपण करते हुए "पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं आओ हम सब पेड़ लगाएं" का नारा दिया. वहीं एसपी ने पुलिस लाइन में वामा सारथी नर्सरी में भी पौधरोपण किया.

पर्यावरण को बनाए स्वच्छ
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पौधरोपण करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति लोगों को प्रकृति प्रदत्त सभी संसाधनों के साथ आध्यात्मिकता और आत्मीयता का पाठ पढ़ाती हैं. अतः सभी का परम कर्तव्य है कि इनके संवर्धन और संरक्षण में हर संभव योगदान दें.

इस मौके पर डीएम ने लोगों से विभिन्न प्रजातियों के औषधि, फलदार, छायादार वृक्षरोपित कर धरा को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया. डीएम ने कहा कि लगातार हो रहे पर्यावरणीय क्षरण को ध्यान में रखते हुए यह अति आवश्यक है कि सभी लोग आगामी पीढ़ियों के स्वास्थ्य और प्रकृति के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, जल संचयन, स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों. उन्होंने विशेष तौर पर युवा पीढ़ी से इसके लिए आगे आने की अपील की. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आमजन को भी जागरूक करने को कहा.

एसपी प्रशांत वर्मा ने पुलिस लाइन में पौधरोपण करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. इस मौके पर उन्होंने परिसर में वामा सारथी नर्सरी का शुभारंभ किया. साथ ही साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.