जौनपुर: गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुराना गोला मोहल्ले में एक जर्जर निर्माणाधीन मकान गिर गया. हादसे में पांच लोग दीवार के मलबे में दब गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला.
- परिवारिक जमीन के बंटवारे के बाद जर्जर मकान पर कार्य चल रहा था.
- मकान के बीच से पार्टिशन डाल कर दूसरी मंजिल पर निर्माण हो रहा था.
- दीवार पर अधिक भार पड़ने की वजह से सुबह हल्की बारिश के बाद अचानक दीवार ढह गई.
- दीवार के मलबे के नीचे दबकर पांच लोग घायल हो गये.
- स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुराने एवं जर्जर भवन में निर्माण कार्य चल रहा था. सुबह भोर में हल्की बारिश के बाद यह धराशायी होकर गिर पड़ा, जिससे 5 लोग घायल हो गए. इसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
-नवीन साहू, ग्राम प्रधान.