आगरा: जनपद के अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार बताया जा रहा है.
रोड हादसे में 2 की मौत
- अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर देर रात हुआ हादसा.
- अनाज मंडी की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर.
- बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही हो गयी मौत.
- पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया.
- ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
- मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक पास के ही गांव रायभा के रहने वाले थे.
- दोंनो की शादी हो चुकी थी और दोनों के छोटे छोटे बच्चे भी हैं.
- परिजनों के अनुसार दोनों किसी काम से चिकसाना भरतपुर गए थे.