कासगंज: जिले में शनिवार को वित्तीय अनियमितताओं के चलते दो ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला विकास अधिकारी ने डीएम के निर्देश पर की. मामला जिले के पटियाली विकासखंड पटियाली क्षेत्र का है.
ग्राम पंचायत कनेसर नगला डलू में ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत निधि के खाते से जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक लगभग 6 लाख रुपये की धनराशि ग्राम प्रधान की डीएससी द्वारा अवैध ढंग से निकाली गई. इसके बाद जिला विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने वित्तीय अनियमितता के मामले में उन्हें कारण बताओ जारी किया. साथ ही विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की.
वहीं विकासखंड के दूसरी ग्राम पंचायात रानी डामर के ग्राम विकास अधिकारी सचिव कमल सिंह द्वारा ग्राम निधि खाते से 8,31,736 रुपये की धनराशि को अवैध तरीके से हस्तांतरित किए जाने का दोषी पाया गया. साथ ही वह अन्य वित्तीय अनियमितताओं में दोषी पाए गए. इस पर एसएन श्रीवास्तव ने उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की थी.
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने दोनों मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.