जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के सुरसुरा गांव के निवासी मुकेश बिंद की पुत्री डिंपल( 7 साल) अपने ननिहाल आई थी. वह अपनी ममेरी बहन (8 साल)के साथ गांव में स्थित तालाब में नहाने गई थी. इस दौरान तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
- तालाब में पहले से बहुत सी छोटी-छोटी लड़कियां नहा रही थी.
- दोनों लड़कियां नहाते-नहाते गहराई की तरफ चली गई, जिससे वह डूब गई.
- सूचना मिलने पर परिजन दौड़ते हुए तालाब पर गए और उन्हें बाहर निकाला.
- आनन-फानन में लड़कियों को लेकर लोग हॉस्पिटल पहुंचे.
- डॉक्टरों ने लड़कियों को मृत घोषित कर दिया.
- मौके पर पुलिस पहुंची ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
मेरे गांव के बगल में एक तालाब है, जहां मेरी बहन और मेरे भाई की बेटियां तालाब में नहाने गई थी. तालाब में पहले से बहुत सी लड़कियां नहा रही थी. दोनों नहाते समय खाई की तरफ चल गई जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई.
अखिलेश कुमार बिंद, स्थानीय निवासी.