ETV Bharat / briefs

बस्ती में हुए दो सड़क हादसों में एक महिला की मौत, पांच घायल - बस्ती सड़क हादसा

बस्ती में रविवार को दो सड़क हादसे हुए. इनमें एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 9, 2021, 7:29 PM IST

बस्ती : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार को दो सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए इन भीषण सड़क हादसों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीज से ऑक्सीजन के नाम पर वसूले 1 घंटे के 5000 रुपये, नर्सिंग होम सीज


खाई में पलटी कार

पहला सड़क हादसा गौर थाना क्षेत्र के बभनगावा कला रोड का है. यहां बाइक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के अनुसार गौर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख और सपा नेता महेश सिंह और उनके बेटे दो अलग-अलग कार से जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई.

इसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. इस सड़क हादसे मे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां दो बाइक सवारों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

महिला की मौत

दुसरी घटना हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है. यहां मां-बेटे बाइक से रिश्तेदारी में कहीं जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. इससे बाइक के पीछे बैठी बुजुर्ग महिला केवला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बेटा विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया. बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बस्ती : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार को दो सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए इन भीषण सड़क हादसों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीज से ऑक्सीजन के नाम पर वसूले 1 घंटे के 5000 रुपये, नर्सिंग होम सीज


खाई में पलटी कार

पहला सड़क हादसा गौर थाना क्षेत्र के बभनगावा कला रोड का है. यहां बाइक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के अनुसार गौर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख और सपा नेता महेश सिंह और उनके बेटे दो अलग-अलग कार से जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई.

इसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. इस सड़क हादसे मे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां दो बाइक सवारों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

महिला की मौत

दुसरी घटना हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है. यहां मां-बेटे बाइक से रिश्तेदारी में कहीं जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. इससे बाइक के पीछे बैठी बुजुर्ग महिला केवला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बेटा विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया. बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.