लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आएदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं गुरुवार को राजधानी लखनऊ में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं आज राजधानी लखनऊ में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. बता दें कि यह दोनों मरीज राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल और एरा हॉस्पिटल में भर्ती थे. बीते दिनों दोनों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों को लोक बंधु अस्पताल और एरा अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनका इलाज चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना : संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार, मौजूदा दर 49.21%
रायबरेली और बहराइच के रहने वाले थे मरीज
सीएमओ कार्यालय के अनुसार अब इन दोनों मरीजों की मौत हो गई है. बता दें कि लोक बंधु अस्पताल में भर्ती मरीज रायबरेली का रहने वाला था, जिसकी मौत हो गई है. इसके अलावा बहराइच के रहने वाला कोरोना संक्रमित मरीज की मौत एरा हॉस्पिटल में हुई है.