ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबाद: बाढ़ के पानी में डूब कर एक बच्ची समेत दो की मौत - गड्डे में डूबी बच्ची

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बाढ़ का पानी सड़क पर उतर आया है. इसके कारण जिले में तीन मौतें हो चुकी हैं. वहीं सोमवार को एक बच्ची और बुजुर्ग की भी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ में डूबे बच्ची और बुजुर्ग
बाढ़ में डूबे बच्ची और बुजुर्ग
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:31 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले के राजेपुर में बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं कोतवाली सदर क्षेत्र के पुरानी घटिया में बाढ़ के पानी से भरी सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग की डूबकर मौत हो गई. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है. बाढ़ की दस्तक के बाद जिले में पानी भरे गड्ढे में डूबने से अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक, राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जोगराजपुर इस समय चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. गांव के विशाल उर्फ रोहित की 9 वर्षीय पुत्री आस्था 4 वर्षीय चचेरे भाई देव के साथ घर के बाहर खेल रही थी. अचानक दोनों बच्चे खेलते हुए बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में गिर गए और डूबने लगे. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण आ गए. ग्रामीणों ने देव और आस्था को गड्ढे से बाहर निकाल लिया.

इसके बाद आस्था की बिगड़ती हालत को देख ग्रामीण नाव से लेकर उसे सड़क तक आए और लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची आस्था का शव देखकर घर में चीख-पुकार मच गई. आस्था कक्षा तीन में पढ़ती थी.

बाढ़ के पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत

सोमवार को कोतवाली सदर क्षेत्र पुरानी घटिया में बाढ़ का पानी सड़क पर उतर आया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग शख्स पानी से भरी सड़क पार करते समय गिर गए. आसपास किसी के ध्यान न देने पर पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग के शव को पानी में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी.

पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व 16 अगस्त को अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अल्लाह दादपुर निवासी तीन वर्षीय पुत्री अंशिका घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान गंगा के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई थी.

फर्रुखाबाद: जिले के राजेपुर में बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं कोतवाली सदर क्षेत्र के पुरानी घटिया में बाढ़ के पानी से भरी सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग की डूबकर मौत हो गई. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है. बाढ़ की दस्तक के बाद जिले में पानी भरे गड्ढे में डूबने से अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक, राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जोगराजपुर इस समय चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. गांव के विशाल उर्फ रोहित की 9 वर्षीय पुत्री आस्था 4 वर्षीय चचेरे भाई देव के साथ घर के बाहर खेल रही थी. अचानक दोनों बच्चे खेलते हुए बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में गिर गए और डूबने लगे. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण आ गए. ग्रामीणों ने देव और आस्था को गड्ढे से बाहर निकाल लिया.

इसके बाद आस्था की बिगड़ती हालत को देख ग्रामीण नाव से लेकर उसे सड़क तक आए और लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची आस्था का शव देखकर घर में चीख-पुकार मच गई. आस्था कक्षा तीन में पढ़ती थी.

बाढ़ के पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत

सोमवार को कोतवाली सदर क्षेत्र पुरानी घटिया में बाढ़ का पानी सड़क पर उतर आया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग शख्स पानी से भरी सड़क पार करते समय गिर गए. आसपास किसी के ध्यान न देने पर पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग के शव को पानी में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी.

पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व 16 अगस्त को अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अल्लाह दादपुर निवासी तीन वर्षीय पुत्री अंशिका घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान गंगा के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.