मऊः जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब जनपद में कोरोना के कुल 22 मरीज हो गये हैं. दोनों लोग बीते दिनों मुंबई से लौटे हैं, जिनका 21 मई को सैंपल भेजा गया था. धर्मपुर गांव निवासी शख्स पूर्व से ही जिला मुख्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्राप्त 30 रिपोर्ट में 2 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. दोनों लोग फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के रहने वाले हैं. जिसमें एक धर्मपुर गांव व दूसरा फतेहपुर मंडाव का रहने वाला है. दोनों व्यक्ति पिछले दिनों मुंबई से वापस लौटे थे.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कुल 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है. जनपद के फतेहपुर मंडाव ब्लॉक अंतर्गत धर्मपुर गांव को आठवां हॉटस्पॉट जोन बनाया गया. अबतक जनपद से 1238 लोगों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 791 लोगों के रिपोर्ट प्राप्त हो गए, जबकि शेष लोगों के रिपोर्ट अभी आने बाकी हैं.