वाराणसी: जिले में नेशनल हाईवे रोड पर मरम्मत कार्य के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. बुधवार रात गड्ढे से टकराकर एक स्कॉर्पियो और एक बाइक सवार गिर गए. दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना सेवापुरी राजा तालाब के विरभानपुर गांव के सामने की है.
इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाली नेशनल हाईवे रोड पर मरम्मत कार्य के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. गड्ढे से राजा तालाब से मोहनसराय की तरफ जा रही स्कॉर्पियो और एक बाइक सवार टकराकर गिर गए, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार भदोही जिला के लीलापुर गांव निवासी 35 प्रदीप कुमार उपाध्याय घायल हो गए.
वहींं स्कॉर्पियो सवार चंदौली जिले के कैथरा छिमियां गांव निवासी 25 वर्षीय राजू यादव भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएचएआई के द्वारा सड़क मरम्मत के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. विभाग की ओर से कोई बैरिकेडिंग भी नहींं लगाई गई है, जिस कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.