लखनऊ : राजधानी के बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन के सामने सीतापुर रोड के किनारे खड़े एक कंटेनर में तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये. वहीं दूसरा हादसा तहसील मोड़ के निकट हुआ. यहां सीतापुर रोड के किनारे खड़ी जीप में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना से जीप में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं.
लखनऊ : सीतापुर रोड के किनारे खड़े कंटेनर में घुसी वैन, कई लोग घायल - लखनऊ न्यूज
दो सड़क हादसों में कई लोग घायल
2019-05-03 14:41:41
लखनऊ : खड़े कंटेनर में घुसी वैन, कई लोग घायल
2019-05-03 14:41:41
लखनऊ : खड़े कंटेनर में घुसी वैन, कई लोग घायल
लखनऊ : राजधानी के बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन के सामने सीतापुर रोड के किनारे खड़े एक कंटेनर में तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये. वहीं दूसरा हादसा तहसील मोड़ के निकट हुआ. यहां सीतापुर रोड के किनारे खड़ी जीप में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना से जीप में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं.
Intro:राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर सुबह हुई दो भीषण दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को राम सागर मिश्र सौ बेड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायलों को ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।
Body:राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन के सामने सीतापुर रोड के किनारे एक कंटेनर खड़ा था। सीतापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति वैन कार कंटेनर में पीछे से घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये।
वैन में सवार सुषमा(23),रजना(16) बेरिया गढ़ा बांगरमऊ उन्नाव,गुंजन(10) रसूलाबाद उन्नाव,पिंटू(28),विष्णुकांती(50),लल्ली(28) निवासी बांगरमऊ जिला उन्नाव समेत तीन अन्य लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से राम सागर मिश्र सौ बेड अस्पताल ले जाय गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वैन में सवार सभी लोग लखीमपुर वैवाहिक समारोह में शामिल होने गये थे वहां से घर लौट रहे थे।
वहीं दूसरी घटना तहसील मोड़ के निकट हुई। सीतापुर रोड के किनारे खड़ी थार जीप में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से जीप पलट गई जिसमें सवार रामलखन,पुतली देवी,किरन, व देवगन घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जीप में कुल पांच लोग सवार थे सभी खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर के रहने वाले हैं।
Conclusion:नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ/बख्शी का तालाब
Body:राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन के सामने सीतापुर रोड के किनारे एक कंटेनर खड़ा था। सीतापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति वैन कार कंटेनर में पीछे से घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये।
वैन में सवार सुषमा(23),रजना(16) बेरिया गढ़ा बांगरमऊ उन्नाव,गुंजन(10) रसूलाबाद उन्नाव,पिंटू(28),विष्णुकांती(50),लल्ली(28) निवासी बांगरमऊ जिला उन्नाव समेत तीन अन्य लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से राम सागर मिश्र सौ बेड अस्पताल ले जाय गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वैन में सवार सभी लोग लखीमपुर वैवाहिक समारोह में शामिल होने गये थे वहां से घर लौट रहे थे।
वहीं दूसरी घटना तहसील मोड़ के निकट हुई। सीतापुर रोड के किनारे खड़ी थार जीप में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से जीप पलट गई जिसमें सवार रामलखन,पुतली देवी,किरन, व देवगन घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जीप में कुल पांच लोग सवार थे सभी खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर के रहने वाले हैं।
Conclusion:नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ/बख्शी का तालाब
Last Updated : May 10, 2019, 7:56 PM IST