मऊ: जिला अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के लिए लगाई गई ट्रूनेट मशीन ने रिजल्ट देना शुरू कर दिया है. शनिवार को मशीन से जिला अस्पताल में दो मरीजों की जांच की गई. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
मशीन के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एससी सिंह ने बताया कि ट्रूनेट मशीन से अब कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तिओं और सदिग्धों की जांच की जाएगी. अगर मरीज पाॅजिटिव पाया जाता है तो इस रिपोर्ट को मीडियम पॉजिटिव माना जायेगा. पूरी तरीके से पुष्टि करने के लिए इस रिपोर्ट को परीक्षण के लिए बीएचयू वाराणसी या फिर गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. इस मशीन के लगने से सैंपल की जांच करने में तेजी आएगी.
वहीं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल में शासन से आई ट्रूनेट मशीन का इंस्टॉलेशन हो चुका है. मशीन से प्रभारी एसआईसी व एक अन्य डॉक्टर के सैंपल की पहले ही टेस्टिंग कर ली गई थी. जिला अस्पताल में मशीन से दो लोगों के सैंपल की इस मशीन से जांच की गई. दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसे भी पढ़ें-अच्छे स्वास्थ्य और रोजगार का संगम है 'गन्ने का जूस'
फिलहाल, इस मशीन के आ जाने से रिपोर्ट के लिए जो इंतजार करना पड़ता था, उसमें तेजी आएगी. मशीन के द्वारा रिपोर्ट मीडियम पाॅजिटिव आने के बाद उस व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी या फिर गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. वहां से रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद ही मरीज में संक्रमण की असल पुष्टि मानी जाएगी. साथ ही उसका इलाज शुरू होगा.