उन्नाव: जिले में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े डंपर में जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस में सवार 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,जहां घायलों में 05 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं, 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रोडवेज बस के एक्सीडेंट के बाद मदद को परिवहन निगम आया आगे
- शुक्रवार सुबह एक रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हो गई.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
- बस जब लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही थी तभी वह वह एक दुर्घटना का शिकार हो गई है.
- इस दुर्घटना में घायलों की मदद को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सामने आया है.
- उन्नाव डिपो के एआरएम आरके उपाध्याय ने मृतक के परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया.
- उन्नाव डिपो के एआरएम ने घायलों के परिजनों और घायलों से मिलकर उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
घायलों को पांच-पांच हजार रुपये और मृतकों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई है. एक मृतक के परिजनों को हमने 50,000 रुपये की चेक दे दिया है जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है कि वह कहां के हैं. उनके परिवार वालों का पता नहीं लग पा रहा है, जैसे ही पता लगेगा उनको भी 50-50 हजार रुपये की चेक दी जाएगी.एक्सीडेंट बस के आगे चल रहे डंपर के अचानक ब्रेक मारने से हुआ है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं. कुछ लोगों का इलाज लखनऊ में चल रहा है और कछ लोगों का इलाज उन्नाव के जिला अस्पताल में चल रहा है.
आर.के. उपाध्याय, एआरएम ,उन्नाव डिपो