ETV Bharat / briefs

मथुरा: वर्ल्ड हियरिंग डे आज

वर्ल्‍ड हियरिंग डे यानी विश्व श्रवण दिवस प्रतिवर्ष 03 मार्च मनाया जाता है. इस दिन विशेष पर बहरेपन के विषय को लेकर लोगों के इसके प्रति जागरूक किया जाता है. हियरिंग डे की इस बार की थीम है चेक योर हियरिंग मतलब अबकी बार सबको कान का चेकअप के लिये जाना चाहिये.

वर्ल्ड हियरिंग डे.
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 12:31 PM IST

मथुरा: विश्व श्रवण दिवस के अवसर परजिला अस्पतालमें शिविर लगाकरलोगों को कान की समस्या से निजात पाने केलियेजागरूक किया गया. लोगों को चेताया गया कि समय रहते कान की समस्या पर ध्यान नहीं देना आपको टोटल बहरेपन का शिकार बना सकतीहै.

वर्ल्ड हियरिंग डे.

जिला अस्पताल मेंश्रवण दिवस शिविर के दौरानकम सुनाई देने वालों, जिनके कान में झनझनाहट होती हो, जिनके कानों में आवाज गूंजती हो, जिनकी सुनने की क्षमता कम हो गई हो, जैसी समस्याओं से छुटकारापाने केलियेलोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया.

undefined

कान रोग विशेषज्ञडॉ अमिताभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया किदेश में हर साल पैदा होने वाले 27,000 से अधिक शिशुओं में बहरेपन की शिकायत रहती है. उन्होंने कहा कि बहरेपन का सही समय पर उपचार न होनेके कारण यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, जिसके बाद उसका उपचार करना व कराना जटिल हो जाता है.

मथुरा: विश्व श्रवण दिवस के अवसर परजिला अस्पतालमें शिविर लगाकरलोगों को कान की समस्या से निजात पाने केलियेजागरूक किया गया. लोगों को चेताया गया कि समय रहते कान की समस्या पर ध्यान नहीं देना आपको टोटल बहरेपन का शिकार बना सकतीहै.

वर्ल्ड हियरिंग डे.

जिला अस्पताल मेंश्रवण दिवस शिविर के दौरानकम सुनाई देने वालों, जिनके कान में झनझनाहट होती हो, जिनके कानों में आवाज गूंजती हो, जिनकी सुनने की क्षमता कम हो गई हो, जैसी समस्याओं से छुटकारापाने केलियेलोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया.

undefined

कान रोग विशेषज्ञडॉ अमिताभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया किदेश में हर साल पैदा होने वाले 27,000 से अधिक शिशुओं में बहरेपन की शिकायत रहती है. उन्होंने कहा कि बहरेपन का सही समय पर उपचार न होनेके कारण यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, जिसके बाद उसका उपचार करना व कराना जटिल हो जाता है.

Intro:सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे कि लोगों को लाभ पहुंच सके सैकड़ों योजनाएं चलने के बाद भी बहुत से लोग जानकारी के अभाव में कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते ।इसलिए समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक होता है इसी क्रम में विश्व श्रवण दिवस जिला अस्पताल मथुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे जिन लोगों को कान की समस्या है उन लोगों को उनकी बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।


Body:आज विश्व श्रवण दिवस मनाया जा रहा है जिसमें जिला अस्पताल मथुरा में उन रोगियों को जिनको कम सुनाई देता हो, जिनके कान में झनझनाहट होती हो, जिनके कानों में आवाज गूंजती हो, जिनकी सुनने की क्षमता कम हो गई हो, जिनको कोई बात ठीक से सुनाई ना देती हो जो बार बार पूछते हो, को जागरूक कर कर उनके बीमारी के प्रति जानकारी उपचार मुहैया कराया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को उपचार के साथ साथ दवाइयां व मशीनें मुफ्त दी जा रही है ।वहीं डॉ अमिताभ पांडे कान नाक विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर बीमारियां मेंटल केसेस की पाई जाती हैं, इन बीमारियों के मरीज अधिकतर छुपे रहते हैं पता नहीं चल पाता बहुत सारे कैसे होते हैं ,दूसरे नंबर का केस डेफिनेश हियरिंग इंपेयरमेंट कान से कम सुनाई देना या ना सुनाई देना , इसकी इंसीडेंसी बहुत ज्यादा है इसी को देखते हुए नेशनल लेवल पर प्रोग्राम चला गया नेशनल प्रोग्राम फोर प्रोवेशनल एंड कंट्रोल ऑफ डेफिनेश, जिसमें कि हम डेफिनेश को बचा सकें और कंट्रोल कर सके दोनों बातें हैं इसी के चलते विश्व श्रवण दिवस 3 मार्च को मनाया जा रहा है। लोगों को पता चले इसके बारे में लोग जागरूक हो जल्द से जल्द हम बीमारी का उपचार कर सकें प्रॉपर ट्रीटमेंट दे सकें आर्टिकल और सर्जिकल।


Conclusion:सही समय पर उपचार न मिलने के कारण बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, जिसके बाद उसका उपचार करना व कराना जटिल हो जाता है। इसीलिए सही समय पर उपचार होना अति आवश्यक होता है ,इसी के चलते आज विश्व श्रवण दिवस मनाया जा रहा है ताकि रोगियों को जागरूक कर उनका सही समय पर उपचार किया जा सके।
बाईट- कान नाक विशेषज्ञ डॉ अमिताभ पांडे जिला अस्पताल मथुरा
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.