ETV Bharat / briefs

कानपुर: बालिका गृह की लड़कियों को क्वारंटाइन सेंटर से भगाने वाले तीन युवक गिरफ्तार

राजकीय बालिका संरक्षण गृह की संक्रमित 2 बालिकाओं को क्वारंटाइन सेंटर से भगाने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

राजकीय बालिका संरक्षण गृह.
राजकीय बालिका संरक्षण गृह.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:00 AM IST

कानपुर: महानगर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह की संक्रमित 57 बालिकाओं में से 2 बालिकाएं क्वारंटाइन सेंटर से गायब हो गई थीं. इसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों को पकड़ लिया गया. इस मामले पर कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने आरोपियों और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

इसी क्रम में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कानपुर महानगर में राजकीय बालिका गृह में 57 कोरोना पॉजिटिव संवासिनी मिलने के बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं उनमें 7 के गर्भवती होने के मामला उठा था, जिससे कई सवाल खड़े हुए. इसी बीच गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर से 2 संवासनियों के भगाने का मामला सामने आया.

इसके बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सर्च ऑपरेशन चलाकर बालिकाओं को रिकवर कर लिया है. एसएसपी ने इस मामले में दोषियों और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके चलते दोनों बालिकाओं को भगाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि लड़कियों को भगाने वालों में लड़की का बॉयफ्रेंड और उसके दो साथी शामिल थे. एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर से गायब दो बालिकाओं को भगाने में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं राजकीय बालिका गृह की अधीक्षका की तहरीर पर इन पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

कानपुर: महानगर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह की संक्रमित 57 बालिकाओं में से 2 बालिकाएं क्वारंटाइन सेंटर से गायब हो गई थीं. इसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों को पकड़ लिया गया. इस मामले पर कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने आरोपियों और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

इसी क्रम में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कानपुर महानगर में राजकीय बालिका गृह में 57 कोरोना पॉजिटिव संवासिनी मिलने के बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं उनमें 7 के गर्भवती होने के मामला उठा था, जिससे कई सवाल खड़े हुए. इसी बीच गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर से 2 संवासनियों के भगाने का मामला सामने आया.

इसके बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सर्च ऑपरेशन चलाकर बालिकाओं को रिकवर कर लिया है. एसएसपी ने इस मामले में दोषियों और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके चलते दोनों बालिकाओं को भगाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि लड़कियों को भगाने वालों में लड़की का बॉयफ्रेंड और उसके दो साथी शामिल थे. एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर से गायब दो बालिकाओं को भगाने में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं राजकीय बालिका गृह की अधीक्षका की तहरीर पर इन पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.