बरेली : निर्माणाधीन मकान में शौचालय के टैंक में गिरने से तीन साल के मुनासिब की मौत हो गई. मुनासिब के डूबने की सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले दौड़कर टैंक के पास पहुंचे और मुनासिब को टैंक से निकाला. परिजन मुनासिब को फरीदपुर के कई अस्पतालों में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैसी हुई घटना
- फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान निवासी शब्बू का तीन वर्षीय बेटा मुनासिब शौचालय के टैंक में गिरने से मौत हो गई.
- पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान में शौचालय का टैंक बनाया गया है, लेकिन उसको ऊपर से ढका नहीं गया था.
- मृतक मुनासिब बच्चों के साथ खेलता हुआ टैंक के पास पहुंच और टैंक में फिसलकर गिर गया.
- टैंक में गिरने से मुनासिब की डूबकर मौत हो गई.
- साथ में खेल रहे बच्चों ने मुनासिब के डूबने की सूचना घर पर जा कर दी.
- डूबने की सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
- परिवार वाले दौड़कर टैंक के पास पहुंचे और मुनासिब को टैंक से निकाला.
- मुनासिब को टैंक से निकालने के बाद परिजन अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- मुनासिब अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था.