सुलतानपुर : जनपद के धम्मौर थानाक्षेत्र के हाजीपट्टी और कुतुबपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं एक बच्चे के परिजनों का कहना है कि इलाज के अभाव में उनके बच्चे की मौत हुई है.
- धम्मौर थाना क्षेत्र के हाजी पट्टी और कुतुबपुर में चार बच्चे बकरी चरा रहे थे.
- इस दौरान उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई.
- दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए.
- आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां तीसरे बच्चे की भी मौत हो गई.
- एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही से मासूम की मौत हुई है. मौके पर कोई डॉक्टर देखने नहीं आया, मीडिया के पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इलाज शुरू किया, तब तक उसकी जान जा चुकी थी.
-सलमान, परिजन
दो बच्चे गंभीर हालत में लाए गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई. दूसरे मासूम की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है.
-डॉ. सीवीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी