इटावा: जिले में रविवार को पुलिस ने कस्बा के ऊसराहार बस स्टैंड के पास से बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 70 किलोग्राम के पटाखे बरामद किए हैं. मामला थाना ऊसराहार क्षेत्र का है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बा में ऊसराहार बस स्टैंड के पास अवैध रूप से पटाखे की बिक्री की जा रही है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे की बिक्री कर रहे तीन आरोपियों के मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम सुभाष चंद्र गुप्ता पुत्र राम चंद्र, विष्णु गुप्ता पुत्र कृपाशंकर निवासी ब्रह्म नगर व नवीन पाल पुत्र अशोक पाल निवासी बालूगंज समस्त थाना भरथना है.
इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना ऊसराहार में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल कुमार, एसआई राजेंद्र और कांस्टेबल अरविंद व जॉनी शामिल रहे.