कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ रोड स्थित चार घरों को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने बाइक, नकदी समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया. सामान बिखरा देखकर लोगों को चोरी होने की जानकारी हुई. एक साथ चार घरों में हुई चोरी से इलाके में दहशत है. पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. चोरों ने कोतवाली से चंद कदम दूरी पर घटना को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है.
यह भी पढ़ें: अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूर झुलसे
यह है पूरा मामला
शनिवार रात सौरिख थाना क्षेत्र नादेमऊ रोड पर बंद पड़े दो मकानों समेत चोरों ने चार घरों का ताला तोड़ दिया. चोरों ने सबसे पहले श्याम सिंह के बंद पड़े मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में खड़ी बाइक पार कर दी. इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाली किरन पाल पत्नी अवधेश सिंह के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कमरे में रखा बक्से का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली. उसके बाद चोरों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की बीटीएल कंपनी कर्मचारी प्रवेश के कमरे में घुसकर 10 हजार रुपये की नकदी व दो मोबाइल चोरी कर लिए.
चोरों ने गिरजेश के मकान में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 70 हजार की नकदी, दो सोने की चेन, छह अंगूठी, छह जोड़ी कुंडल, तीन जोड़ी पायल और एक मोबाइल पार कर दिया. रविवार सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा देख परिजनों के होश उड़ गए. चार घरों में एक साथ चोरी से इलाके में दहशत फैल गई. पीड़ितों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर जांच-पड़ताल की. पीड़ितों ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की.