ETV Bharat / briefs

हाथरस : चौक का नामकरण कर अक्रूर महाराज चौक रखा गया

नगर पालिका परिषद हाथरस में मोहनगंज -बेनीगंज को मिलाने वाले चौक का नाम अब श्री अक्रूर जी महाराज कर दिया गया है. श्री गोविंद भगवान के स्थापना दिवस के मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने चौक का नामकरण किया.

महाराज अक्रूर रखा गया चौक का नाम
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 10:32 AM IST

हाथरस : नगर पालिका परिषद हाथरस में मोहनगंज -बेनीगंज को मिलाने वाले चौक का नाम अब श्री अक्रूर जी महाराज कर दिया गया है. श्री गोविंद भगवान के स्थापना दिवस के मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने चौक का नामकरण किया. चौक का नाम अक्रूर जी महाराज हो जाने से वार्ष्णेय समाज में खुशी का माहौल है और समाज के लोगों ने चेयरमैन आशीष शर्मा का आभार प्रकट किया है.इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ जवानों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

महाराज अक्रूर रखा गया चौक का नाम
undefined


नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने हमारे ईटीवी संवाददाता से कहा कि अक्रूर महाराज चौक के स्थापना दिवस का कार्यक्रम उत्सव के रूप में होना था. लेकिन देश में जो आतंकी घटना हुई है उसके बाद गमगीन माहौल है इसीलिए यह कार्यक्रम सादगी के साथ किया गया है.

हाथरस : नगर पालिका परिषद हाथरस में मोहनगंज -बेनीगंज को मिलाने वाले चौक का नाम अब श्री अक्रूर जी महाराज कर दिया गया है. श्री गोविंद भगवान के स्थापना दिवस के मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने चौक का नामकरण किया. चौक का नाम अक्रूर जी महाराज हो जाने से वार्ष्णेय समाज में खुशी का माहौल है और समाज के लोगों ने चेयरमैन आशीष शर्मा का आभार प्रकट किया है.इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ जवानों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

महाराज अक्रूर रखा गया चौक का नाम
undefined


नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने हमारे ईटीवी संवाददाता से कहा कि अक्रूर महाराज चौक के स्थापना दिवस का कार्यक्रम उत्सव के रूप में होना था. लेकिन देश में जो आतंकी घटना हुई है उसके बाद गमगीन माहौल है इसीलिए यह कार्यक्रम सादगी के साथ किया गया है.

Intro:15Feb_Up_Hathras_Atul Narayen Skrur Ji Maharaj Chok
एंकर- नगर पालिका परिषद हाथरस ने मोहनगंज -बेनीगंज को मिलाने वाली चौक का नामकरण श्री अक्रूर जी महाराज चौक के नाम से किया है ।श्री गोविंद भगवान के स्थापना दिवस के मौके पर सादगी के साथ नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा किया गया ।इस मौके पर शहीद जवानों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया


Body:वीओ1- श्री गोविंद भगवान के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के साथ श्री अक्रूर जी महाराज चौक स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मोहनगंज और बेनीगंज को मिलाने वाले स्थान का नाम श्री अक्रूर जी महाराज चौक के नाम पर की जाने की घोषणा की। इस मौके पर वार्ष्णेय समाज के लोगो ने नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा का आभार प्रकट किया।


Conclusion:वीओ2- नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि अक्रूर जी की जो संस्था है उसका स्थापना दिवस है ।उन्होंने कहा किश्री अक्रूर जी महाराज चौक के स्थापना दिवस का कार्यक्रम उत्सव के रूप में होना था ।लेकिन देश में जो आतंकी घटना हुई है उसके बाद गमगीन माहौल है इसीलिए यह कार्यक्रम सादगी के साथ किया गया है ।यहां लोगों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा है। उन्होंने कहा कि आज सारा देश मोदी जी और सेना के साथ खड़ा है।
बाइट-आशीष शर्मा-चेयरमैन, नगर पालिका हाथरस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.