पीलीभीत: पूरनपुर कतरा के होली चौराहे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैस रिफलिंग करते समय पास में खड़ी वैन में आग लग गई. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. आग की खबर मिलते ही दमकल कर्मी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.
हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार वैन में लगे गैस सिलेंडर में लोग गैस रिफलिंग कर रहे थे. इस बीच अचानक वैन में आग लग गई. इसके बाद सभी लोग मौके से भाग गए. वैन में लगा सिलेंडर फट न जाए इसके डर से आस-पास के व्यापारी भी दुकान बंद कर निकल गए, लेकिन दमकल टीम और पुलिस के पहुंचने से आग पर काबू पाया जा सका.
प्रत्यक्षदर्शी नीरज प्रधान ने बताया कि हम गाड़ी के पास से गुजरे थे तो देखा कि गाड़ी में गैस रिफिलिंग की जा रही थी उस वक्त तक सब ठीक था. जब मैं आगे निकल गया तब तक शॉर्ट सर्किट हो चुका था, जिससे आग लग गई. गैस रिफिलिंग कर रहे लड़के ने उसे बुझाना चाहा, लेकिन आग नहीं बुझी और आग ने भयानक रूप ले लिया. आग इतनी तेज थी कि हम सभी लोग अपनी जान बचाकर दूर खड़े हो गए.