बहराइच: थाना पयागपुर क्षेत्र के फरदा सुमेरपुर में 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. किशोर की बहन ने जमीन की खातिर भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमीन विवाद में हत्या का आरोप
मृतक किशोर की बहन प्रमिला सिंह अपने चाचा और चचेरे भाइयों पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में जमीन पर कब्जे को लेकर भाई की हत्या किए जाने का जिक्र किया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया है. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों और उसके चाचा के परिवार के बीच कुछ पारिवारिक कलह है, जिसके कारण मृतक किशोर के परिजनों ने मृतक के चाचा और उनके बच्चों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की विवेचना में लगी है. घटना के संबंध में साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में गंभीरता से विवेचना की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.