आगरा : ताज महोत्सव में सहारनपुर के हस्तशिल्पी कला का बेजोड़ नमूना लेकर आए हैं. हस्तशिल्पी औरंगजेब की स्टॉल पर रखा ताजमहल की आकृति का डबल बेड चर्चा का विषय बना हुआ है. दो साल पहले औरंगजेब को ताजमहल देखने के बाद यह विशेष डबल बेड बनाने का आइडिया आया था. डेढ़ साल की मेहनत से 2 कारीगरों ने ताजमहल की आकृति का बेड तैयार किया है. इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है.
देश के मेगा इवेंट में शामिल ताज महोत्सव में देश-विदेश के हस्तशिल्पियों ने अपने हुनर से तैयार किए गए उत्पाद को लेकर स्टॉल लगाए हैं. वहीं सहारनपुर से फर्नीचर का स्टॉल औरंगजेब ने लगाया है. औरंगजेब ने बताया कि वह कई सालों से ताज महोत्सव आ रहे हैं. 2 साल पहले ताजमहल देखने गए तो ताजमहल की आकृति का डबल बेड बनाने का आइडिया दिमाग में आया, फिर इस पर काम किया.
ताजमहल के फोटो से लकड़ी पर एक-एक करके कलाकृति और पच्चीकारी की डिजाइन डेढ़ साल में 2 कारीगरों ने तैयार की. दोनों कारीगर का डेढ़ साल का मेहनताना ही करीब 90 हजार है. इसलिए इस ताजमहल की आकृति के डबल बेड की कीमत 1.5 लाख रुपए रखी है.