लखीमपुर: खीरी लोकसभा में 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कराने को ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. इन ईवीएम में सोमवार को खीरी जिले के मतदाता बटन दबाकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं जिला प्रसाशन की निगरानी में यूपी के सबसे बड़े जिले में मतदान कराने को लेकर मतदान कर्मी बसों में सवार होकर बूथों की ओर निकल पड़े हैं.
ईवीएम को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
- जिले में भाजपा, कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशी समेत 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
- वहीं जिले में 17,57,005 लाख वोटर्स इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
- जिले में मतदान सोमवार को होना है.
- खीरी में पुरुष मतदाता 93,9,940 लाख हैं. वहीं महिला मतदाता 81,7,067 हैं
- ईवीएम पोलिंग पार्टियों को सौंप दी गई है.
- पोलिंग पार्टियां वीवीपैट और ईवीएम लेकर रवाना हो गए हैं.
- नेपाल बॉर्डर तक फैले यूपी के सबसे बड़े जिले में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजामात किये गए हैं.
- नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और लोकल पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी तैनात किए गए हैं.