वाराणसी: बंगाल में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले पर हुई कार्रवाई से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को देश भर से 10 लाख जय श्री राम लिखे पोस्टर भेजने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर गुरुवार कोपीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टल कार्ड पर जय श्रीराम के नारे लिखकर ममता बनर्जी को पोस्ट किए. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच काफी जुबानी हमला हुआ जो कि चुनाव के बाद जय श्रीराम के नारे लगाने वाले पर हुई कार्रवाई के बाद भी देखने को मिल रहा है.
400 कुंतल कार्ड पर लिखा गया जय श्री राम
- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मैदागिन स्थित हनुमान मंदिर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब 400 कुंतल कार्ड पर जय श्री राम का नारा लिखा.
- वहीं ये कार्ड बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे गए.
- खास बात यह रही कि कुछ कार्यकर्ताओं ने बंगला में भी जय श्री राम लिखा.
- भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टल कार्ड पर जय श्री राम लिखा.
आश्चर्य की बात है कि आज हमारे भारत में ऐसे प्रधानमंत्री है. जिनकी ये सोच है सबका साथ-सबका विकास. ऐसी परिस्थिति में श्री राम कहने वाले लोगों के ऊपर ममता बनर्जी जी जो अत्याचार कर रही हैं. उसी के विरोध में पूरे भारत से दस लाख पोस्टल कार्ड पर जय श्री राम लिखकर कलकत्ता ममता बनर्जी जी के यहां भेज रहे हैं. यह कार्ड उनको चेतावनी देगा कि हिन्दू बड़ा ही सरल और शांत स्वभाव का है, लेकिन अगर उसको छेड़ोगी तो तुम भी बंगाल में नहीं रह पाओगी. वाराणसी से लगभग दो हजार कार्ड हम बंगाल भेज रहे हैं.
मारकंडे प्रसाद वर्मा, क्षेत्रीय संयोजक, काशीपुरा नमामि गंगे प्रकल्प भारतीय जनता पार्टी