हमीरपुर: चीनी सैनिकों के बर्बरता पूर्वक हमले की केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कड़ी निंदा की है. हमीरपुर आईं केंद्रीय मंत्री ने कहा चीन ने जो कायराना हरकत की है, भारतीय सैनिकों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. एलओसी पर शहीद हुए भारतीय जवानों के साथ समूचे देश की आंखें नम हैं. चीन को सीमा पर अब संभल कर रहना चाहिए. यह नया भारत है, जिसकी कमान पीएम मोदी के हाथों में है. सीमा पर उसकी हर एक हरकत का भारत माकूल जवाब देने में अब सक्षम है.
भारत को हल्के में न ले चीन- साध्वी
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि चीन ने जो कायराना हरकत की है, वह बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भारत देश वसुधैव कुटुंबकम की धारणा रखता है. सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया का संदेश देता है. ऐसे में कोई भी देश भारत को हल्के में लेने की गलती न करे. भारत की सीमा एवं अधिकारों का अतिक्रमण हरगिज स्वीकार नहीं किया जाएगा. सरकार और सेना ऐसे किसी भी प्रयास का माकूल जवाब देने में सक्षम है.
राज्य मंत्री ने कहा कि एलओसी पर चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी चीन को पहले ही सख्त संदेश दे चुके हैं. भारत अपनी सरजमीं पर किसी भी तरह निर्माण एवं विकास के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. इस पर किसी भी देश का हस्तक्षेप हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.