बदायूं: तीसरे चरण में बदायूं लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है. जिले में रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया. मतदान की सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को चुनाव संबंधी नियमों की जानकारी जिला अधिकारी और एसएसपी ने दी.
एसएसपी ने चुनाव संबंधी नियमों की जानकारी दी
- बदायूं में 23 अप्रैल को चुनाव होना है.
- जवानों को मतदान केंद्र पर क्या-क्या कार्य करने और सुरक्षा व्यवस्था को किस तरीके से बनाए रखना है उसकी जानकारी दी.
- डीएम दिनेश कुमार सिंह ने भी जवानों को चुनाव संबंधी जानकारी दी.
- डीएम ने पुलिसकर्मियों को यह भी बताया कि उनके साथ कैसे प्रशासन के अन्य कर्मचारी मिलकर सफलतापूर्वक मतदान को पूर्ण करवाएंगे.
रविवार की ब्रीफिंग में पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों के जवानों और होमगार्ड के जवानों को मतदान को किस प्रकार से शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराना है उसके बारे में जानकारी दी गई. पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स जनपद को मिली है. 23 तारीख को बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाएगा.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी