आगरा: मंटोला में सोमवार को हुआ पांच मिनट का बवाल एसएसपी जोगेंद्र कुमार और डीआईजी लव कुमार के तबादले की वजह बन गया. झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में समाज विशेष ने पुलिस अफसर को ज्ञापन दिया और फिर भीड़ बेकाबू हो गई.
- मंटोला में एसएसपी कार्यालय से महज 500 मीटर दूर सदर भट्टी पर बवाल होने की धमक लखनऊ तक पहुंच गई.
- इस पर सीएम योगी ने गंभीरता दिखाई और बवाल के चलते एसएसपी और डीआईजी का तबादला कर दिया. सोमवार देर रात 22 आईपीएस के तबादले हुए.
- इसमें आगरा जिले के एसएसपी और डीआईजी भी का तबादला किया गया.
20 दिन पहले ही एसएसपी जोगेंद्र कुमार को आगरा का एसएसपी बनाया गया था. कम समय में पीएसी में तबादला होने से लोगों में यह चर्चा हो रही है कि सरकार ने उन्हें शहर समझने का समय नहीं दिया. अब आगरा के एसएसपी बबलू कुमार और डीआईजी ए सतीश गणेश बनाए गए हैं.