कानपुर देहात: मुख्यालय के विकास भवन में महिला मंगल दल के अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों ने खेल-कूद को लेकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवा कल्याण विभाग के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गठित युवक और महिला मंगल दल को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली सामाजिक गतिविधियों और कार्यो में प्रतिभाग करने का दायित्व सौंपा गया है. मंगल दल के कार्यकर्ताओं का कार्य लोगों को साफ-सफाई आदि की जानकारी देना. व्याप्त कुरीतियों के प्रति सजग करना और स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है.
मोदी ने दी 11 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि
भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए 11 करोड़ रुपये की सौगात भेंट की है. जिले में गठित युवक और महिला मंगल दलों में से सामाजिक कार्यो में सहभागिता करने वाले दल को प्रोत्साहन के रूप में धनराशि दी जाएगी. शासन ने मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि वितरित किए जाने के बजट आवंटित कर दिया है. युवा कल्याण विभाग ने धनराशि भेजे जाने से पहले की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
युवक और महिला मंगल दलों को दी जाने वाली धनराशि का भुगतान संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम निधि प्रथम खाते में किया जाएगा. प्रधान और पंचायतकर्मी के संयुक्त हस्ताक्षर से ही धनराशि का आहरण किया जाएगा और मंगल दल की सामग्री पर खर्च किया जाएगा.
मंगल दल की छात्राओं को बांटी खेल सामग्री
मंगल दल की ओर से क्षेत्र में पौधरोपण, अल्पबचत, परिवार कल्याण, दहेज प्रथा उन्मूलन, स्वच्छ भारत अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य शासकीय कार्यों में अपना योगदान देकर अपना काम कर रहे हैं. निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम देने वाले ऐसे ही युवक युवतियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका चयन हुआ. साथ ही चयनित छात्राओं को 2 वॉलीबाल, एक वॉलीबाल नेट, दो स्किपिंग रोप, दो चेस्ट एक्सपेंडर, एक इंफ्लेटर, और दो फुटबाल भी भेंट स्वरूप दी गईं.