मेरठ : महेंद्र सिंह धोनी के कीपिंग ग्लव्स पर बने बलिदान बैज को लेकर उठे विवाद पर स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनियां आईसीसी के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही हैं. उनका कहना है कि आईसीसी ने जो रूल बना रखे हैं उन्हें सभी को फॉलो करना चाहिए. यह रूल न केवल स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाले कंपनियों के लिए बल्कि खेलने वाले खिलाड़ी और खेल संस्थाओं के लिए भी बने हैं.
जानें पूरा मामला
- बता दें कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया के विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ग्लव्स पर बलिदान बैज लगाया था.
- यह बैज भारतीय सेना के सम्मान से संबंधित है.
- इस पर पाकिस्तान ने आपत्ति की थी.
- पाकिस्तान की आपत्ति पर आईसीसी ने इसे हटाने की बात कही थी.
जानें स्पोर्ट्स गुड्स निर्माताओं की प्रतिक्रिया
क्रिकेट का सामान बनाने वाली नामचीन कंपनी बीडीएम के मालिक राकेश महाजन का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स को लेकर इतना तूल नहीं दिया जाना चाहिए. उनका कहना है कि ग्लव्स पर जो बैज है, उसमें निर्माता कंपनी की कोई गलती नहीं है. कंपनी द्वारा इस तरह का बैज नहीं लगाया जाता है. आईसीसी के कुछ नियम हैं, सभी को इन नियमों को फॉलो करना होता है. क्रिकेट का सामान बनाने वाली कंपनियों के लिए भी रूल है, उन्हीं मानकों के अनुसार सामान तैयार किया जाता है. महेंद्र सिंह धोनी को ग्लव्स पर बैज लगाकर नहीं खेलना चाहिए, जो रूल हैं उन्हें फॉलो करना चाहिए.