ETV Bharat / briefs

अयोध्या: एसपीजी जवानों से भरी बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई - अयोध्या में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एसपीजी के जवानों से भरी बस एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हालांकि, रफ्तार कम होने के कारण बस में सवार किसी जवान को कोई चोट नहीं आई, न ही बस को कोई बड़ी क्षति हुई. आंशिक रूप से मरम्मत करने के बाद बस को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

अयोध्या रौनाही थाना
अयोध्या रौनाही थाना
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:25 PM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों से भरी बस जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. हालांकि, बस की रफ्तार कम होने के कारण किसी को भी कोई चोट नहीं आई, न ही बस ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई. बस को आंशिक मरम्मत के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया. बस में एसपीजी के कुल 27 जवान तैनात थे.

बिहार में पीएम मोदी की सुरक्षा ड्यूटी से लौट रहे थे एसपीजी के जवान

एसआई शमशाद अली के मुताबिक, वॉल्वो बसों का एक काफिला अयोध्या से होकर लखनऊ की तरफ जा रहा था. इसमें एसपीजी के 27 जवानों से भरी बस भी शामिल थी. आरकूना चौराहे के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाथ देकर किनारे होने का इशारा किया गया था, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने घबराकर ब्रेक लगा दी. इस कारण एक के बाद एक कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए. इसी घटना में एसपीजी के जवानों से भरी बस भी शामिल थी, जो कि पीछे से जाकर ट्रॉली से टकरा गई.

रफ्तार कम होने से बाल-बाल बच गए सभी वाहन

हालांकि, एसपीजी के जवानों से भरी बस की रफ्तार धीमी थी. इसकी वजह से किसी भी सुरक्षाकर्मी या ड्राइवर को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. फिलहाल बस को आंशिक रूप से मरम्मत करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों से भरी बस जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. हालांकि, बस की रफ्तार कम होने के कारण किसी को भी कोई चोट नहीं आई, न ही बस ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई. बस को आंशिक मरम्मत के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया. बस में एसपीजी के कुल 27 जवान तैनात थे.

बिहार में पीएम मोदी की सुरक्षा ड्यूटी से लौट रहे थे एसपीजी के जवान

एसआई शमशाद अली के मुताबिक, वॉल्वो बसों का एक काफिला अयोध्या से होकर लखनऊ की तरफ जा रहा था. इसमें एसपीजी के 27 जवानों से भरी बस भी शामिल थी. आरकूना चौराहे के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाथ देकर किनारे होने का इशारा किया गया था, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने घबराकर ब्रेक लगा दी. इस कारण एक के बाद एक कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए. इसी घटना में एसपीजी के जवानों से भरी बस भी शामिल थी, जो कि पीछे से जाकर ट्रॉली से टकरा गई.

रफ्तार कम होने से बाल-बाल बच गए सभी वाहन

हालांकि, एसपीजी के जवानों से भरी बस की रफ्तार धीमी थी. इसकी वजह से किसी भी सुरक्षाकर्मी या ड्राइवर को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. फिलहाल बस को आंशिक रूप से मरम्मत करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.