लखनऊ: भूमि, सरबजीत, रामलीला, मैरीकॉम और नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों को बनाने वाले फ़िल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह पिछले दिनों लखनऊ पहुंचे. उनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने बातचीत की. संदीप ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इन मुद्दों में बायोपिक, कहानियां, सेंसरशिप और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स शामिल थे. आइए जानते हैं संदीप से बातचीत के खास अंश.
संदीप ने बताया कि वह मूलत बनारस के रहने वाले हैं और लखनऊ में कई बार आ चुके हैं.
- संदीप ने बताया कि मुझे लखनऊ बेहद पसंद है, क्योंकि यहां कला की भरमार है और उसके साथ जहां के लोग और खानपान लाजवाब है.
- लखनऊ से जुड़ी यादों के बारे में उन्होंने अपने भाई के साथ हुए हादसे का जिक्र किया और कहा कि उसके बाद वह पहली बार लखनऊ आए हैं.
- संदीप का मानना है कि अगर मुंबई को फिल्म सिटी ना माना जाए तो लखनऊ इसका एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
- रियल लोकेशन शूटिंग पर संदीप का कहना है कि रियल लोकेशन शूटिंग फिल्म की महत्ता को और अधिक बढ़ा देते हैं.
- रियल लोकेशन शूटिंग पर न केवल मेकर्स का खर्चा बचता है, बल्कि देखने में भी लोगों को पसंद आता है.
बायोपिक के सवाल पर संदीप कहते हैं कि यह सिर्फ एक इत्तेफाक है कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बायोपिक मैंने बनाई है. पर सच्चाई यह है कि बायोपिक में कहानी के साथ इस स्ट्रगल भी होता है लोग देखना पसंद करते हैं. बता दें कि संदीप के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी एक बायोपिक है जो एक राजनेता के जीवन पर आधारित है.