वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता, हाथों में तख्तियां लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. सपा के कार्यकर्ता जेईई और नीट परीक्षा को टालने की मांग को लेकर राज भवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को पुलिस की ओर से सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया था, जिसका समाजवादी पार्टी के नेता विरोध कर रहे हैं.
बीएचयू सिंह द्वार पर हाथों में तख्ती लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदेश सरकार को तानाशाह सरकार बताया. जेईई और नीट टालने की मांग को लेकर राजभवन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं में वाराणसी के यूवजन जनसभा के जिला अध्यक्ष किशन दीक्षित भी घायल हुए. इसके बाद अपने नेता के घायल होने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा टालने की मांग की.
विजय मौर्या ने बताया कि सरकार पहले तो इन परीक्षाओं को बंद करे और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो, जिन्होंने समाजवादी साथियों को लखनऊ में जानवरों की तरह पीटा है. साथ ही सरकार चालान बंद करे, जिससे जनता बेजह परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी यह सब मांग पूरी नहीं होगी वे इसी तरह का आंदोलन करते रहेंगे.
सपा ने वाराणसी में किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी - spa workers protest
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि जेईई और नीट की परीक्षा को सरकार टाले. साथ ही गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से किए गए लाठी चार्ज का भी विरोध किया.
वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता, हाथों में तख्तियां लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. सपा के कार्यकर्ता जेईई और नीट परीक्षा को टालने की मांग को लेकर राज भवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को पुलिस की ओर से सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया था, जिसका समाजवादी पार्टी के नेता विरोध कर रहे हैं.
बीएचयू सिंह द्वार पर हाथों में तख्ती लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदेश सरकार को तानाशाह सरकार बताया. जेईई और नीट टालने की मांग को लेकर राजभवन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं में वाराणसी के यूवजन जनसभा के जिला अध्यक्ष किशन दीक्षित भी घायल हुए. इसके बाद अपने नेता के घायल होने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए परीक्षा टालने की मांग की.
विजय मौर्या ने बताया कि सरकार पहले तो इन परीक्षाओं को बंद करे और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो, जिन्होंने समाजवादी साथियों को लखनऊ में जानवरों की तरह पीटा है. साथ ही सरकार चालान बंद करे, जिससे जनता बेजह परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी यह सब मांग पूरी नहीं होगी वे इसी तरह का आंदोलन करते रहेंगे.