बलिया : जिले में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा ने स्थानीय थाने के दो उपनिरीक्षकों सहित आधा दर्जन आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा अभी तक रेवती थाने के दो दरोगाओं सहित कुल दस कर्मियों को निलंबित और लाइन हाजिर किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: बलिया के रसड़ा पेशकार पर वाहन पास बनाने के नाम पर धन उगाही का आरोप
थाने पर हुई पुलिस बल की कमी
जिले के वार्ड नं-10 निवासी सोनू पांडेय ने पिछले दिनों फेसबुक के माध्यम से क्षेत्र में हो रही बाइक चोरियों का कनेक्शन एक मुख्य आरक्षी से जुड़े होने का आरोप लगाया था. इसकी जांच पुलिस अधीक्षक ने सीओ बैरिया को सौंपी थी. जांच अभी चल ही रही थी कि अचानक रेवती थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरक्षी सहित तीन को सस्पेंड कर दिया.
तीन दिन बाद ही एक और आरक्षी को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया. इस बड़ी कार्रवाई के बाद रेवती थाने पर पुलिस बल की कमी हो गई है. इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर दो आरक्षी भेजे गए हैं. इस कारवाई में उपनिरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह एवं उपनिरीक्षक अजय यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है.