लखनऊ: विधानसभा में नारेबाजी के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश हो गए. जिन्हें आनन-फानन फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद भी बेहोशी की हालत से बाहर न आने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. चिकित्सा अधीक्षक आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि वह बेहोशी की हालत से बाहर नहीं आ रहे हैं, इसलिए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
लखनऊ विधान सभा में हंगामे के आसार के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे, वैसा ही हुआ. बजट पेश करने में विपक्षी पार्टी के सपा विधायक सुभाष पासी नारेबाजी करते हुए बेहोश हो गए. सुभाष पासी के बेहोश होते ही विधानसभा में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में हजरतगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद भी काफी देर तक बेहोश रहे विधायक की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें डाक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सा अधीक्षक और लखनऊ डीएम ने बताया कि बीपी, पल्स, शुगर और ईसीजी नार्मल है, लेकिन उन्हें होश नहीं आ रहा है.