कन्नौज: सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती हर्षोल्लास से मनाई. समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया.
इस दौरान कन्नौज में डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सपा नेताओं ने उद्घोष किया. कन्नौज में लोहिया की जयंती मनाते हुए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने समाज के दबे, कुचले, पिछड़े और गरीबों के अधिकार का मार्गदर्शन किया हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया के संघर्षों को पूरा कर समाज के दबे, कुचलों के खिलाफ होने वाले शोषण को समाप्त करने का हमने संकल्प लिया है.
नवाब सिंह ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने का अगर किसी ने काम किया तो वह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने किया. सपा सरकार ने लोगों को काम भी दिया है और बेरोजगारी भत्ता देकर पैसा भी दिया. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं. लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हैं.