शाहजहांपुर: जिले में सपा नेता के बेटे की हत्या के बाद सियासी पारा गर्म हो गया है. बुधवार को सपा नेता के बेटे का शव एक खेत से बरामद हुआ. सपा नेता ने बेटे की हत्या के मामले में पुलिस के बड़े अफसरों पर भी षड्यंत्र का आरोप लगाया है. सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने सपा नेता से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कार्रवाई की बात कह रही है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- नगर के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी बृजेंद्र यादव के चार पुत्रों में विपिन सबसे बड़े थे.
- सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य बृजेंद्र यादव के बेटे की हत्या से जिले में माहौल गर्म हो गया है.
- सपा नेता का बेटे विपिन यादव का शव बुधवार को शाम थाना जलालाबाद क्षेत्र के मजरा गांव के खेत में मिली थी.
- शिनाख्त होने पर इसकी जानकारी पुलिस और बृजेंद्र यादव को दी गई.
- काफी जांच पड़ताल के बाद भी पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी.
- सपा नेता का आरोप है कि उनके बेटे की जहर देकर हत्या की गई है और शव को यहां फेंका गया है.
- मृतक के परिजनों ने इलाके के ही एक युवक पर साथियों से मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
- सपा नेता ने पुलिस के दो बड़े अफसरों पर भी हत्या में षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है.
- सांत्वना देने के लिए सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना भी पहुंचे.
- कैबिनेट मिनिस्टर का कहना है कि सपा नेता के बेटे की हत्या करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
- पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी.
- सपा नेता के बेटे की हत्या के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.