झांसी: समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय शुक्रवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. लोगों से आवास और शौचालय के नाम पर कर्मचारियों, अधिकारियों और दलालों के माध्यम से लूट की जा रही है. सपा नेता की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अचानक बिजली चली गई और हॉल में अंधेरा हो गया. हालांकि इस दौरान भी वह लगातार बोलते रहे.
सपा नेता डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. अब किसानों के रोस्टर बनते हैं कि दोपहर में खेत कौन देखेगा, रात में कौन देखेगा और सुबह कौन देखेगा. इस तरह उन्होंने पूरे परिवार को रोजगार दे दिया. जब किसान की खेती नहीं बचेगी तो वह खुशहाल कैसे होगा.
सपा नेता ने आगे कहा कि आवास और शौचालय के नाम पर गरीब और कमजोर लोगों को लूटा गया. वे शौचालय की बात करते हैं. उन्हें बताना चाहिये कि जिस शौचालय में पानी की व्यवस्था ही नहीं है, उसका क्या उपयोग है. सपा नेता की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.