ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:09 PM IST

यूपी के आजमगढ़ से सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस की कार्रवाई प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जिलें में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और योगी सरकार पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए कर रही है.

azamgarh news
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए

आजमगढ़: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस पर समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पुलिस और योगी सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जनपद में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं जनपद की पुलिस इन अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि दलितों का वोट पाने के लिए योगी सरकार पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान हवलदार यादव ने कहा कि जनपद में दोषियों पर कार्रवाई के लिए दो मानक तय किए गए हैं. एक तरफ दोषियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज नहीं जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रासुका के तहत कार्रवाई की जाती है.

वोट बैंक के लिए हो रहा पुलिस का इस्तेमाल
उनका कहना है कि जनपद में सिकंदरपुर की घटना के दोषियों पर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई कर रही है, वहां छेड़छाड़ का कोई मामला नहीं पाया गया. हवलदार यादव का कहना है कि योगी सरकार दलितों का वोट पाने के लिए वोट की राजनीति कर रही है. साथ ही पुलिस प्रशासन का भी इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से किया जा रहा है.

पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
बताते चलें कि आजमगढ़ में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिसमें पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध रही. 2 दिन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने भी दलितों के साथ मारपीट की. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं दूसरी तरफ कई सांप्रदायिक घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों के विरुद्ध रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

आजमगढ़: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस पर समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पुलिस और योगी सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जनपद में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं जनपद की पुलिस इन अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि दलितों का वोट पाने के लिए योगी सरकार पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान हवलदार यादव ने कहा कि जनपद में दोषियों पर कार्रवाई के लिए दो मानक तय किए गए हैं. एक तरफ दोषियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज नहीं जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रासुका के तहत कार्रवाई की जाती है.

वोट बैंक के लिए हो रहा पुलिस का इस्तेमाल
उनका कहना है कि जनपद में सिकंदरपुर की घटना के दोषियों पर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई कर रही है, वहां छेड़छाड़ का कोई मामला नहीं पाया गया. हवलदार यादव का कहना है कि योगी सरकार दलितों का वोट पाने के लिए वोट की राजनीति कर रही है. साथ ही पुलिस प्रशासन का भी इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से किया जा रहा है.

पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
बताते चलें कि आजमगढ़ में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिसमें पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध रही. 2 दिन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने भी दलितों के साथ मारपीट की. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं दूसरी तरफ कई सांप्रदायिक घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों के विरुद्ध रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.