बरेली: जिले के इस्लामिया ग्राउंड में गुरूवार को गठबंधन ने महारैली का आयोजन किया. जिसमें सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली.
पहली बार ऐसा हुआ है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक साथ एक जगह रैली में शिरकत करने पहुंचे हों. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के झंडे लेकर इस रैली में शामिल हुए. इस बार बरेली में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. बरेली में सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं के मिल जाने से दूसरी पार्टियों के लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बरेली के अंदर कई साल बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर रैली की. इस दौरान दोनों पार्टियों में खुशी की लहर और लोगों में उत्साह देखने को मिला. लोगों का कहना है कि गठबंधन बिल्कुल सही गठबंधन है. आगे भी इसी तरह का गठबंधन आने वाले चुनावों में रहेगा. बरेली क्षेत्र से भगवत शरण गंगवार को गठबंधन प्रत्याशी बनाया गया है.