रायबरेली: योगी आदित्यनाथ द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की नसीहत का असर जमीन पर देखने को मिल रहा है. दरअसल रायबरेली में यातायात के नियमों को ताक पर रखने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने खुद पुलिस कप्तान चौराहे पर उतरे. इस दौरान दो पहिया और चार पहिया सहित वाहनों का सघन तलाशी अभियान चलाया गया.
- शहर के व्यस्तम चौराहों पर पुलिस कप्तान सुनील कुमार सिंह ट्रैफिक की कमान संभालने खुद उतरे.
- जिलाधिकारी नेहा शर्मा भी यातायात नियमों को व्यवस्थित करती दिखीं.
- चेकिंग में कई चार पहिया वाहनों का चालान किया गया.
- यह चालान सीट बेल्ट न बांधने और काले शीशों की वजह से काटा गया.
- दो पहिया वालों को हेलमेट न पहनें होने के कारण भी जुर्माना देना पड़ा.
शहर के व्यस्तम चौराहों में से एक डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस कप्तान सुनील कुमार सिंह ट्रैफिक की कमान थामने खुद उतरे. कुछ देर बाद यातायात नियमों को सहेजने जिलाधिकारी नेहा शर्मा भी प्रयास करते दिखी. यह अभियान जिले के व्यस्तम चौराहा पर ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ चलाया गया.