भदोही: नगर पंचायत खमरिया के चौरा माता मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन रविवार को किया गया था. इसमें पांच जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. इस दौरान कई महिलाएं बिना सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठी नजर आईं. महिलाओं ने न तो मास्क पहना था न ही कोरोना को लेकर उनमें कोई भय नजर आ रहा था.
नगर में डीजे बैंड बाजा के साथ बारात उठकर नगर का भ्रमण करते हुए चौरा माता मंदिर पर पहुंची, जहां पर नमो बुद्धाय पद्धति के तहत विवाह संपन्न कराया गया. नगर अध्यक्ष नंदकुमार मौर्य ने बताया कि नगर के गणमान्य लोगों, सभासदों और ठेकेदारों के सहयोग से यह कार्यक्रम दूसरे वर्ष भी संपन्न कराया गया. नगर अध्यक्ष नंदकुमार मौर्य द्वारा सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को बुलाया गया था.
लगातार अध्यक्ष द्वारा माइक पर घोषणा भी की जा रही थी कि कुछ ही समय में जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी नहीं आ सके.
जिलाधिकारी के इंतजार में कार्यक्रम लेट होता चला जा रहा था. अंततः बिना जिलाधिकारी का इंतजार किए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिखा और मास्क भी बहुत कम लोग ही लगाए हुए थे.