प्रयागराज: यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज से लोकसभा के दोनों प्रत्याशियों के रोड शो में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस गठबंधन की बात करती है, वही गठबंधन उन्हें कहती है कि यूपी में कांग्रेस पार्टी की सिर्फ दो सीटों की औकात है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी क्यों भाजपा का वोट कटेगी.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा-
- प्रयागराज में भाजपा के दोनों प्रत्याशियों के रोड शो में शामिल हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह.
- यूपी में कांग्रेस पार्टी की औकात सिर्फ दो सीट की है.
- भाजपा इस बार यूपी में 80 में से 80 के नजदीक सीटों पर विजय हासिल करेगी.
- 2014 में मोदी की लहर थी, लेकिन इस बार सुनामी है.
- 23 मई के बाद गठबंधन सिर्फ कागजों पर रहेगा.
- 23 मई को गठबंधन की ताकत पूरा देश देखेगा.
- भाजपा के सामने गठबंधन पूरी तरह से फेल.
''प्रयागराज की धरती पर आज जनता का हुजूम देखने को मिल रहा है, तो ऐसे प्रतीत होता है कि मोदी की लहर यूपी में नहीं बल्कि पूरे देश मे चल रही है. भाजपा 2014 से भी ज्यादा इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बहुमत से विजयी होगी. एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बनेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की लहर अब सुनामी में परिवर्तित दिख रही है.''
सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री