ETV Bharat / briefs

बलिया: प्रवासी श्रमिकों ने खोली स्पेशल ट्रेन में सुविधाओं की पोल

author img

By

Published : May 28, 2020, 8:14 AM IST

यूपी के बलिया में एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना से जिले में पहुंची थी. यह ट्रेन कई घंटे के विलंब से स्टेशन पहुंची. ट्रेन में न तो पंखे चल रहे थे और न ही पानी की व्यवस्था थी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

etv bharat
मिक स्पेशल ट्रेन की कहानी यात्रियों की जुबानी

बलिया: श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर उनके गृह जनपद पहुंची. भीषण गर्मी के बीच ट्रेन घंटों विलंब से स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में न तो पंखे चल रहे थे और न ही पानी की व्यवस्था थी. लुधियाना से बलिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. उन्होंने ईटीवी भारत को यात्रा के दौरान हुई परेशानियां बतायीं.

बलिया में 6 मई से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मजदूरों को लेकर पहुंच रही हैं. जनपद में 40,000 से अधिक श्रमिक विभिन्न राज्यों से बलिया आ चुके हैं. लेकिन भीषण गर्मी के दौरान ट्रेन में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. लुधियाना से बलिया पहुंची स्पेशल ट्रेन में न तो पंखे चल रहे थे और न ही पानी और खाने की कोई व्यवस्था की गयी थी.

etv bharat
मिक स्पेशल ट्रेन की कहानी यात्रियों की जुबानी

स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से बलिया पहुंचे दीपू कुमार ने बताया कि ट्रेन में पंखे नहीं चल रहे थे. भीषण गर्मी से हम लोग बहुत परेशान हो गए. ट्रेन के गार्ड से लोगों ने इसकी शिकायत की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. ट्रेन में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. पूरे रास्ते हम लोगों को पानी की समस्या से जूझते रहे.

इसे भी पढ़ें-बलिया: थाली बजाकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन

इसी ट्रेन से बलिया उतरे बिहार के पंकज ने बताया कि ट्रेन में बहुत ज्यादा गर्मी लग रही थी. उनको बिहार जाना है इसलिए बलिया में उतर गए. अब यहां से वो प्रशासन की मदद से बिहार बॉर्डर जाना चाहते हैं.

लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को घर वापसी के दौरान काफी परेशानी हो रही है. बलिया से होकर गुजरने वाली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में गर्मी के कारण 2 यात्रियों की मौत भी हो चुकी है.

बलिया: श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर उनके गृह जनपद पहुंची. भीषण गर्मी के बीच ट्रेन घंटों विलंब से स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में न तो पंखे चल रहे थे और न ही पानी की व्यवस्था थी. लुधियाना से बलिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. उन्होंने ईटीवी भारत को यात्रा के दौरान हुई परेशानियां बतायीं.

बलिया में 6 मई से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मजदूरों को लेकर पहुंच रही हैं. जनपद में 40,000 से अधिक श्रमिक विभिन्न राज्यों से बलिया आ चुके हैं. लेकिन भीषण गर्मी के दौरान ट्रेन में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. लुधियाना से बलिया पहुंची स्पेशल ट्रेन में न तो पंखे चल रहे थे और न ही पानी और खाने की कोई व्यवस्था की गयी थी.

etv bharat
मिक स्पेशल ट्रेन की कहानी यात्रियों की जुबानी

स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से बलिया पहुंचे दीपू कुमार ने बताया कि ट्रेन में पंखे नहीं चल रहे थे. भीषण गर्मी से हम लोग बहुत परेशान हो गए. ट्रेन के गार्ड से लोगों ने इसकी शिकायत की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. ट्रेन में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. पूरे रास्ते हम लोगों को पानी की समस्या से जूझते रहे.

इसे भी पढ़ें-बलिया: थाली बजाकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन

इसी ट्रेन से बलिया उतरे बिहार के पंकज ने बताया कि ट्रेन में बहुत ज्यादा गर्मी लग रही थी. उनको बिहार जाना है इसलिए बलिया में उतर गए. अब यहां से वो प्रशासन की मदद से बिहार बॉर्डर जाना चाहते हैं.

लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को घर वापसी के दौरान काफी परेशानी हो रही है. बलिया से होकर गुजरने वाली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में गर्मी के कारण 2 यात्रियों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.