लखनऊः राजधानी की जनता और दुकानदारों को मंगलवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है. जिला प्रशासन ने शहर के बाजारों को मंगलवार से खोलने की अनुमति दी है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि 26 मई यानी मंगलवार से मॉल्स को छोड़कर सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुलेंगे.
सेंट्रल एसी कूलिंग व्यवस्था वाले कॉम्प्लेक्स रहेंगे बंद
डीएम, पुलिस कमिश्नर और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के साथ बैठक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने पर विचार विमर्श किया गया है. हालांकि आदेश के मुताबिक कंटेंटमेंट और बफर जोन में आने वाले कॉम्प्लेक्स पूर्व की तरह बंद रहेंगे. वहीं शहर के वह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बंद रहेंगे, जहां सेंट्रल एसी कूलिंग व्यवस्था है. डीएम ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
जिलाधिकारी ने शहर के सबसे बड़े बाजार, अमीनाबाद और लाटूश रोड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने पर पाबंदी लगाई है. यह कंटेंटमेंट और बफर जोन में आते हैं. इसलिए अगले आदेश तक यहां की सभी दुकानें और कॉप्लेक्स बंद रहेंगे.