लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. जहां पार्टी अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर पीएसपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसके तहत शिवपाल सिंह यादव ने राजधानी लखनऊ के दरगाह दादा मियां पहुंचकर मत्था टेका. इस मौके पीएसपी समर्थकों ने गरीब लोगों को कंबल भी बांटे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समर्थकों ने केक काटकर खुशी जाहिर की. समर्थकों ने अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए. जिसमें सुबह जीपीओ पार्क पर कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो दोपहर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश कार्यालय में गरीबों के लिए भंडारा भी लगाया गया. वहीं दोपहर बाद पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल यादव दादा मियां की दरगाह पहुंचेकर चादर चढ़ाई.
शिवपाल सिंह यादव ने समर्थकों की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भी शिरकत की. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवपाल के जन्मदिवस को संघर्ष दिवस का नाम दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी धर्म और वर्ग के लोगों का साथ मिलने से शिवपाल की ताकत बढ़ी है. उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में भी चौंकाने वाले परिणाम देगी.