जौनपुर: उत्तर प्रदेश में सत्ता मे आने के बाद योगी सरकार ने सूबे पर भगवा रंग चढ़ाना शुरू कर दिया. सरकारी कार्यालय, शौचालय, बस सब कुछ भगवा रंग में रंगा जाने लगा. अब बारी स्कूलों की आ गई है. जौनपुर में एक परिषदीय स्कूल भगवा रंग मे रंगा जाने लगा है. इसका रंग प्रधानाध्यापिका ने चुना है और वे खुद भगवा रंग की साड़ी पसंद करती हैं.
प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद पहले सरकारी कार्यालय फिर रोडवेज बस, शौचालय भगवा रंग में रंगे गए. इसी के तहत अब जौनपुर जिले में स्कूलों का भगवाकरण शुरू हो गया है. जिले के एक परिषदीय स्कूल को भगवा रंग में रंगवाया जा रहा. स्कूल की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि भगवा रंग त्याग का प्रतीक है. इसलिए स्कूल को भगवा रंग में रंगवाया जा रहा है.
प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद भगवा रंग हमेशा चर्चाओं में रहा है. भगवा रंग से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष लगाव है. इसलिए प्रदेश में तेजी से भगवा रंग का प्रयोग बढ़ता जा रहा है. प्रधानाध्यापिका के अनुसार पहले इन स्कूलों की पुताई सफेद रंग में होती थी. लेकिन अब जिले के सरकोनी ब्लॉक के हौज गांव परिषदीय स्कूल को भगवा रंग में रंगा जा रहा है.