बदायूं: जनपद की तहसील बिसौली में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को रोड शो का आयोजन किया. बदायूं लोकसभा सीट से संघमित्रा मौर्य बीजेपी से प्रत्याशी घोषित की गई हैं.
जनपद बदायूं की तहसील बिसौली में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने रविवार को रोड शो का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग 23 अप्रैल को अवश्य मतदान करें. उन्होंने कहा कि मतदान सोच समझकर करें.