ETV Bharat / briefs

हमीरपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर सपाइयों का प्रदर्शन - पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की है.

sp worker protest on petrol hike-
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:43 PM IST

हमीरपुर: देशभर में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विपक्षी राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में भीख मांग कर लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बीटू यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न अवस्था में कलेक्ट्रेट स्थित दुकानों में भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तत्काल लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की देश विरोधी नीतियों के चलते लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है. चारों तरफ महंगाई का बोलबाला है. गरीब आदमी दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है, लेकिन सरकार गरीब आदमियों के लिए व्यवस्था करने के बजाय अपनी झोली भरने में जुटी है.

वहीं सपा जिलाध्यक्ष बीटू यादव ने कहा कि सरकार ने हस्तक्षेप कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तत्काल काम नहीं किया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी. सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने पर विपक्षी दल सरकार को हर मोर्चे पर घेरते नजर आ रहे हैं.

हमीरपुर: देशभर में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विपक्षी राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में भीख मांग कर लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बीटू यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न अवस्था में कलेक्ट्रेट स्थित दुकानों में भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तत्काल लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की देश विरोधी नीतियों के चलते लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है. चारों तरफ महंगाई का बोलबाला है. गरीब आदमी दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है, लेकिन सरकार गरीब आदमियों के लिए व्यवस्था करने के बजाय अपनी झोली भरने में जुटी है.

वहीं सपा जिलाध्यक्ष बीटू यादव ने कहा कि सरकार ने हस्तक्षेप कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तत्काल काम नहीं किया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी. सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने पर विपक्षी दल सरकार को हर मोर्चे पर घेरते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.